आजकल की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में आपके बालों का ध्यान रखने के लिए आपके पास एक बेस्ट डीप कंडीशनर का होना बहुत जरुरी हैं। जहां एक तरफ शैम्पू आपके स्कैल्प और बालो से गंदगी हटाने के साथ आपके स्कैल्प को ड्राई बना देता है वहीं डीप कंडीशनर इस ड्राईनेस को हटकर कर आपके बालो में लम्बे समय तक नमी बनाये रखने का काम करता है।

एक डीप कंडीशनर आपके बालो को मॉइस्चराइज करने के साथ साथ उन्हें मुलायम और चमकदार भी बनता हैं। शैम्पू के बाद बालो को कंडीशनर करना एक बहुत ही जरूरी स्टेप है। लेकिन गलत तरीके से बालो में कंडीशनर लगाने से हमारे बालो को नुकसान हो सकता है।
डैमेज बालों के लिए 15 बेस्ट डीप कंडीशनर
#1. Aussie 3 Minute Miracle Moist डीप बालों के लिए बेस्ट डीप कंडीशनर

Aussie 3 Minute Miracle Moist डीप कंडीशनर बालो के लिए एक बेस्ट डीप कंडीशनर है। यह डीप कंडीशनर सिर्फ 3 मिनट में अपना काम करना करना शुरू कर देता है इसीलिए इस कंडीशनर का नाम 3 Minute डीप कंडीशनर रखा गया है। आप इसे हफ्ते में 1-2 बार अपने बालो में अप्लाई कर सकते है। इसे लगाने के कुछ समय बाद ही आपको फर्क नजर आने लगेगा।
#2. Mielle Organics Babassu & Mint डीप कंडीशनर

Mielle Organics Babassu & Mint डीप कंडीशनर बहुत से प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बना है जो हमारे बालो की देखभाल में मुख्य रूप से लाभकारी है। इस डीप कंडीशनर में आपको प्राकृतिक तेलों के साथ साथ गेहू, सोया, अमीनों एसिड जैसे तत्व भरपूर मात्र में मिलेगे। Mielle Babassu & Mint डीप कंडीशनर यूज़ करने के बाद आपको अपने बालो और स्कैल्प पर अदभुत रिजल्ट देखने को मिलेंगे जो कि हमारे बालो के लिए किसी वरदान से कम नही है।
#3. Mixed Chicks डीप कंडीशनर

Mixed Chicks डीप कंडीशनर आपके बालो को पोषण देने के साथ साथ बालो को टूटने से बचा कर स्वस्थ बनाएगा। इसके साथ ही यह कंडीशनर हमारे डैमेज बालो का रेस्क्यू कर उन्हें मजबूती प्रदान करता है। Mixed Chicks डीप कंडीशनर बालो में नमी देने के साथ बालो को बढने में भी मदद करता है। इस कंडीशनर को 5 से 10 मिनट तक लगा कर छोड़ दे और उसके बाद नार्मल वाटर से धो लें। इस्तेमाल करने के कुछ ही समय में आपको इसके बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे।
#4. Dove Hair Fall Rescue कंडीशनर

Dove Hair Fall Rescue कंडीशनर में हाइड्रेटिंग गुण होता है जो हमारे रूखे, बेजान और डैमेज बालो को ठीक करने का काम करते है। इसमें एसेंशियल ऑयल होता है जो हमारे डैमेज बालो और स्कैल्प की मरम्मत करने के लिए सहायक है। यह डीप कंडीशनर आपके बालो को सॉफ्ट और मुलायम बनता है। अक्सर डैमेज बालो से बचने के लिए शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाने की सलाह दी जाती है।
#5. L'Oréal Paris Total Repair 5 डीप कंडीशनर

L’Oréal Paris Total Repair 5 डीप कंडीशनर एक बेस्ट डीप कंडीशनर हैं जो एक साथ आपकी पांच हेयर प्रोब्लम्स से लड़ने में सक्षम है। ये कंडीशनर आपके बालों की जड़ो को रिपेयर करता है ताकि आपके बाल स्वस्थ दिखने के साथ मजबूत, रेशमी, काले, घने और खुबसूरत दिखे। L’Oréal Paris टोटल रिपेयर 5 डीप कंडीशनर बालो को क्षतिग्रस्त और कमजोर होने से बचाने के साथ साथ उनमे वॉल्यूम देने का काम भी करता है।
#6. Olaplex No.5 Bond Maintenance डीप कंडीशनर

Olaplex No.5 Bond Maintenance डीप कंडीशनर सभी टाइप के बालो के लिए सामान रूप से फायदेमंद है। यह कंडीशनर बालो को स्वस्थ और चमकदार बनाता है। Olaplex No.5 Bond Maintenance डीप कंडीशनर बालो को रूखे, बेजान और दोमुहे होने से रोकता है। यह कंडीशनर आपके बालो को पहले से कई गुना ज्यादा मजूबती प्रदान करेगा।
#7. It's a 10 Mirecle डीप कंडीशनर

जब बात बेस्ट डीप कंडीशनर की हो तो It’s a 10 Mirecle डीप कंडीशनर कैसे पीछे रह सकता हैं। यह कंडीशनर आपके बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के साथ साथ बालो में होने वाली कई अन्य प्रॉब्लमस से भी बचाता है। यह हमारे बालों की जडो तक जाकर बालो को पोषण और मजबूती देते हुए बालो की थिकनेस को भी बढ़ता है। It’s a 10 मिरेकल डीप कंडीशनर समय से पहले बालो को सफेद होने से से रोकता है। इसे लगाने के 5 से 10 मिनट बाद ही यह अपना काम करना शुरू कर देता है।
#8. TRESemmé Curl Hydrate कंडीशनर

TRESemmé हेयर केयर प्रोडक्ट्स के लिए एक फेमस ब्रांड है। इसका TRESemmé Curl Hydrate कंडीशनर कर्ली बालों के लिए बेस्ट डीप कंडीशनर हैं जो स्पेशल ही कर्ली बालो में नमी बनाये रखने के लिए बनाया गया है। इसी कारण यह कंडीशनर लोगो में बहुत लोकप्रिय बन गया है। इसमें नेचुरल आर्गन ऑयल, बादाम और दूध है जो लम्बे समय तक हमारे बालो फ्रीज़ी होने और झड़ने से बचाता है। इसको यूज़ करने से बालो का झड़ना बहुत ही जल्दी कम हो जाता है। इसके अलावा यह कर्ल बालो में होने वाली सभी प्रकार की प्रॉब्लम से लड़ने में सक्षम है।
#9. Melanin Haircare Plumping डीप कंडीशनर

Melanin Haircare Plumping डीप कंडीशनर आपके बालो को आकर्षित और बालो में नमी बनाये रखने में सहायक है। यह डीप कंडीशनर बालो का झड़ना रोक कर उन्हें टूटने से बचाता है। Melanin Haircare Plumping डीप कंडीशनर को किसी भी टाइप के बालो में लगाया जा सकता है। इससे किसी भी प्रकार का साइडइफ़ेक्ट नही होगा जिसके कारण इसे हर उम्र के लोग बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते है।
#10. Hask Aargan Oil डीप कंडीशनर

Hask Aargan Oil डीप कंडीशनर विटामिन-ई के साथ आता है। यह आर्गन ऑयल के साथ तैयार किया गया डीप कंडीशनर है जो की हमारे बालो के लिए बहुत जरुरी है। यह डीप कंडीशनर हमारे बालो को मुलायम बनाने के साथ साथ उन्हें पोषण देने का काम भी करता है। इसके इस्तेमाल से आपके रूखे और बेजान दिखने वाले बालो को मजबूती तो मिलेगी ही, साथ ही साथ उनका टूटना और झड़ना भी कम हो जाएगा।
#11. The Doux That's डीप कंडीशनर

The Doux That’s डीप कंडीशनर शहद और ग्रीन टी के गुणों से भरपूर है जो आपके स्कैल्प के एसेंशियल ऑयल्स को बनाये रखने में मदद करता है। यह कंडीशनर 5 मिनट में अपना काम करना शुरू कर देता है। The Doux That’s डीप कंडीशनर आपके बालो को पूरी तरह से नरिशिंग करके बालो की जड़ो में नमी बनाये रखता है जिससे हमारे बालो की जड़े मजबूत और बाल खुबसुरत नजर आते है।
कौन सा डीप कंडीशनर बालों के लिए बेस्ट है?
अब आप यह जान ही गये होंगे की एक अच्छे शैम्पू के साथ आपके पास एक बेस्ट डीप कंडीशनर का होना बहुत जरुरी है जो की आपके बालो की देखरेख के साथ उन्हें खुबसूरत बनाने में भी मदद करे। वैसे तो सभी डीप कंडीशनर अच्छे हैं लेकिन अगर बात करें बेस्ट डीप कंडीशनर की तो Aussie 3 Minute मिरेकल मोइस्ट का नाम सबसे पहले आना चाहिए। इसके अलावा मार्किट में बहुत सारे डीप कंडीशनर उपलब्ध है, अगर आप चाहें तो अपनी पसंद के अनुसार उन्हें भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
डीप कंडीशनर कैसे इस्तेमाल करें?
आजकल की स्ट्रेस से भरी लाइफस्टाइल और प्रदुषण से हमारे बाल काफी हद तक प्रभावित होते है। जिसमे कि बालो का झड़ना, रूखे और बेजान बाल, असमय बालों का सफेद होना और बालो का टूटना जैसी समस्याएं शामिल है।
इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हमे एक बेस्ट डीप कंडीशनर की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि डीप कंडीशनर को कैसे इस्तेमाल करें:
- सबसे पहले आप अपने बालों को किसी अच्छे शैम्पू से वाश कर लें।
- इसके बाद आप जिस भी कंपनी का डीप कंडीशनर यूज़ करते है उसमे दिए गये इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पढ़े और उसमे बताई गयी मात्रा के अनुसार कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
- कंडीशनर को सीधे स्कैल्प पर ना अप्लाई करे बल्कि इसे स्कैल्प से दूर अपने बालो पर अप्लाई करते हुए बालो के सिरे तक कंडीशनर को लगाये।
- कंडीशनर को 2 से 3 मिनट के लिए बालो में लगा रहने दे।
- अब आप नार्मल वाटर से बालो को धो ले और ध्यान रखे कि बालों से सारा कंडीशनर निकल जाये।
- अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई है तो आप शैम्पू न कर के बालो को सीधा डीप कंडीशनर भी कर सकते हो।
कई बार लोग पहले कंडीशनर करते है फिर शैम्पू जो कि एक गलत तरीका है। बेहतर परिणामों के लिए आपको डीप कंडीशनर शैम्पू के बाद ही अप्लाई करना चाहिए।
डीप कंडीशनर के फ़ायदे
एक बेस्ट डीप कंडीशनर आपके बालों को चमकदार और उलयम बनाने के साथ-साथ अन्य बहुत से फ़ायदे प्रदान करता हैं। यह फायदे कुछ इस तरह से है:
- यह आपके बालो को चमकदार बनाने के साथ साथ फ्रीजी होने से भी बचाता है।
- बालो में डीप कंडीशनर लगाने से बालो को पूर्ण रूप से पोषण के साथ विटामिन और नमी मिलती है।
- डीप कंडीशनर बालो को महत्वपूर्ण पोषण तत्व देता है जिससे हमारे बालो को बढ़ाने में भी सहायता मिलती है।
- इससे बात मजबूत और मुलायम बनते है।
- डीप कंडीशनर बालो को उलझने से रोकने में मदद करता है।
- यह बालो को झड़ने से रोक कर बालो की जड़ो को मजबूत बनाता है।
- डीप कंडीशनर डैमेज और ड्राई बालो की मरम्मत भी करता करने में भी सहायक है।
कंडीशनर खरीदते समय किन बातो का ध्यान रखे?
आज मार्किट में बहुत से बेस्ट डीप कंडीशनर मौजूद है। परन्तु आपको अपने बालो के टेक्स्चर के अनुसार एक सही कंडीशनर का चुनाव करना है। तो आइए जानते हैं की आपको कोई भी हेयर केयर प्रोडक्ट खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना हैं।
- प्रोडक्ट की पैकिंग और एक्सपायरी डेट देख कर ही उसे खरीदें।
- अगर आपके बाल घुंघराले है तो विशेष रूप से घुंघराले बालो के लिए बने डीप कंडीशनर ही खरीदे।
- डीप कंडीशनर खरीदते समय उसी की तरह दिखने वाले नकली प्रोडक्ट से बचे।
- मार्किट में कई तरह के डीप कंडीशनर उपलब्ध है जो बालो में नमी बनाये रखने की गारंटी देते है पर आपको उन सभी प्रोडक्टस में से अपने बालो के अनुसार एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करें।
- कोशिश करें कि केमिकल युक्त कंडीशनर ना ही खरीदे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQ’s
हां, कंडीशनर लगाने के बाद बाल धोने चाहिए।
आपको हमेशा पहले शैम्पू और बाद में कंडीशनर लगाना चाहिए।
कंडीशनर लगाने से हमारे बालो में नमी बनी रहती है जिससे हमारे बाल चमकीले, मुलायम और बहुत ही ज्यादा खुबसुरत लगते है।
हां, कंडीशनर लगाने के बाद आप बालो में हल्का तेल लगा सकते है।
कंडीशनर बालों को मुलायम, चमकदार और डैमेज फ्री रखने के लिए शैम्पू के बाद बालो में लगाया जाने वाला एक हेयर केयर प्रोडक्ट है।
अगर आप बालो में बार-बार कंडीशनर लगते हो तो ओवर कंडीशनिंग की वजह से आपके बाल खराब भी हो सकते है।
बालों को डैमेज से बचने के लिए शैम्पू के बाद हमेशा बालो में कंडीशनर लगाये।
बालों में 4 से 5 मिनट तक डीप कंडीशनर लगाने के बाद बालो को सादे पानी से धो ले।
कंडीशनर को सीधे स्कैल्प पर ना लगा कर बालो के बीच से लगाते हुए बालो के अंतिम छोर तक लगाये। कुछ देर तक कंडीशनर को इसे ही लगा रहने दे और फिर इसे नार्मल वाटर से धो ले।
कंडीशनर को सीधे अपने स्कैल्प पर ना लगाए।
बालो के लिए सबसे अच्छा डीप कंडीशनर Aussie 3 Minute मिरेकल डीप कंडिशनर है।