बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स हमारी खूबसूरती में चार चाँद लगाने का काम करते है। ऐसे में हमारा भी फर्ज़ बनता है की हम इन प्रोडक्ट्स से अपने बालों की अच्छे से देखभाल करे। लेकिन कभी कभी होता ये है कि हम चाहे अपनों बालों की जितनी मर्जी देखभाल कर ले वो फिर भी हमे रूखे बेजान से नजर आते हैं, कभी कभी तो ड्राई ही हो जाते है। ऐसे में हमारे बाल हद से ज्यादा कमजोर होकर टूटने लगते है और कभी ड्राई तो कभी फ्रीज़ नजर आने लगते है।

बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स
बेस्ट हेयर केयर प्रोडक्ट्स

ऐसे में हम अपने बालो की देखभाल के लिए कोन से अच्छे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल में लायें और कोन से नहीं, यह भी एक बड़ी परेशानी बनीं रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स बताने जा रहे है जिन्हें हमने पहले खुद इस्तेमाल किया है और ये हमारे टेस्ट में काफी हद तक असरदार और फायदेमंद साबित हुए है। आइये जानते है आखिर कौन से है ये बेहतर हेयर केयर प्रोडक्ट्स।

  • डीप कंडीशनर 
  • हेयर स्प्रे 
  • हेयर ऑयल 
  • हेयर मास्क
  • शैम्पू और कंडीशनर 
  • ड्राय शैम्पू

#1. डीप कंडीशनर (DEEP CONDISHNER)

डीप कंडिशनिंग को नॉर्मल कंडिशनिंग से ना जोड़े, यह उससे पूरी तरह से अलग है। जब आपको लगे की आपके बाल ज्यादा ड्राय या डेमेज हो चुके है तभी इसका इस्तेमाल करे। बहुत ज्यादा केमिकल प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से या हिट ट्रीटमेंट लेने से, बालो को ज्यादा कर्ल करने से बाल डेमेज और बेकार से लगते है। ऐसे समय में एक बेस्ट डीप कंडीशनर आपके लिए सबसे अच्छा हेयर केयर प्रोडक्ट होगा जो आपके सबसे ज्यादा काम आएगा।

Aussie 3 Minute Miracle Moist Deep Conditioner
Aussie 3 Minute Miracle Moist Deep Conditioner

बालों के लिए बेस्ट डीप कंडीशनर

मार्किट में बालों के लिए विभिन्न प्रकार के डीप कंडीशनर है परन्तु हमारे बालो के लिए बेस्ट डीप कंडीशनर कौन से है आइये जानते है-

  • डव हेयर फॉल रेस्क्यू डीप कंडीशनर
  • मिरेकल डीप कंडीशनर
  • AUSSIE 3-मिनट मिरेकल मोइस्ट डीप कंडीशनर
  • MIXED CHICKS  डीप कंडीशनर 
  • AUNT JACKIS कोकोनट क्रीम डीप कंडीशनर
  • MIELLE ORGANICS BABASSU AND MINT डीप कंडीशनर
  • GK HAIR डीप कंडीशनर 

डीप कंडीशनर कैसे लगाएं?

डीप कंडीशनर को आप हफ्ते में सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल करे। शैम्पू करने के बाद इसे गिले बालो में 15 मिनट के लिए लगायें और शॉवर कैप से अच्छी तरह से बालो को कवर कर ले और थोड़ी देर इसे ही छोड़ दे। 15 मिनट बाद इसे नॉर्मल वाटर से धो ले और अपने बालो में फर्क देखें।

#2. हेयर स्प्रे (HAIR SPRAY)

बालो के साथ एक्सपेरीमेंट करना किसे पसंद नही है। अगर आप भी अपने बालो के साथ अलग-अलग हेयर स्टाइल करना पसंद करते है, तो आपके पास हेयर स्प्रे जैसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स होना बहुत ही जरुरी है।

L'Oreal Paris Elnett Satin Hairspray
L'Oreal Paris Elnett Satin Hairspray

बालो के लिए सबसे अच्छे हेयर स्प्रे

  • ट्रेसमे प्रोडक्ट हीट डिफेंस स्टाइलिग हेयर स्प्रे 
  • TIGI BED HEAD हेयर स्प्रे 
  • LOREAL PARIS ELNETT SATIN हेयर स्प्रे 
  • ENLIVEN हेयर स्प्रे 
  • GODREJ PROFESSIONAL HOLD IT हेयर स्प्रे 
  • BOLDIFY THICKENING हेयर स्प्रे 
  • GARNIOR FRUCTIS STYLE FULL CONTROL हेयर स्प्रे

बालो में हेयर स्प्रे कैसे लगायें?

अगर आपने अपने बालो पर कभी ध्यान दिया हो तो अपने देखा होगा की आपके कर्ल किये हुए बाल या कोई भी आपका हेयर स्टाइल शाम होने तक बिगड़ जाता है।

ऐसे में बालो के हेयर स्टाइल को सेटेल रखने में हेयर स्प्रे आपके बहुत काम आने वाली चीज है। आपको बालो को कर्ल करना हो या कोई भी अच्छा सा हेयर स्टाइल बनाना हो तो बालो में हेयर स्टाइल बनाने के बाद हेयर स्प्रे करना ना भूले। आप बालो को सेट करने के लिए हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते है।

#3. हेयर ऑयल (HAIR OIL)

आजकल बहुत से लोगो को लगता है कि बालो में तेल लगाना तो पुराना फैशन है। मगर वो शायद ये नही जानते कि बालो की अच्छे से देखभाल करने के लिए बालो में तेल लगाना कितना जरुरी है। अधिक कैमिकल वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स से बाल डैमेज हो जाते है जिससे बचने के लिए हमे अपने हेयर केयर रुटीन में ओइलिंग को भी शामिल करना बहुत जरुरी है।

तेल ना केवल आपके बालो को डैमेज होने से बचाता है बल्कि वो आपके बालो की जड़ो को मजबूत और आपके स्कैल्प में नमी बनाए रखता है। अच्छे और स्वस्थ बालो के लिए हफ्ते में 3-4 बार ओइलिंग करना बहुत जरुरी है।

Almond Hair Oils
Almond Hair Oils

बालो के लिए बेस्ट ऑयल

  • नारियल तेल
  • बादाम तेल
  • ऑलिव ऑयल 
  • तिल का तेल 
  • प्याज का तेल
  • टी-ट्री ऑयल 
  • अरंडी का तेल

बालो में ऑयल कैसे लगाये?

एक बाउल ले। उसमे कुछ चम्मच ऑयल डाले। फिर इसे अच्छी तरह से गर्म होने दे। तेल अच्छे से गर्म होने के बाद कुछ देर ठंडा होने रख दे। तेल थोडा ठंडा होने पर इस अपनी उँगलियों पर लेकर बालो की जड़ो और अपने स्कैल्प पर अच्छे से लगा कर कुछ देर मालिश करे और थोड़ी देर बाद शैम्पू कर ले।

[यह भी पढ़े: मुलायम, डैंड्रफ-फ्री और स्वस्थ बालो के लिए बेस्ट हेयर ऑयल]

#4. हेयर मास्क (HAIR MASK)

हम सभी ज्यादातर लोग समय की कमी के कारण बालो को सिर्फ शैम्पू और कंडीशनर लगा कर छोड़ देते है क्योंकि हमे लगता है की हमारे बालो के लिए सिर्फ इतना ही बहुत है। मगर ऐसा बिल्कुल भी नही है। हमारी स्किन की तरह ही हमारे बालो को भी कभी कभी बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ये देखभाल देने के लिए बालो में हेयर मास्क लगाना जरुरी है।

हमारे बालो की जड़ो को मजबूत बनाने और उनकी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बालो में हेयर मास्क लगाया जाता है जिसके द्वारा हमारे बालो को अच्छी देखभाल और पूर्ण रूप से पोषण मिलता है। अगर आप रेडीमेड हेयर मास्क नही इस्तेमाल करना चाहते तो आप इससे घर पर भी बना सकते हो।

MamaEarth Argan Hair Mask
MamaEarth Argan Hair Mask

बालो के लिए सबसे अच्छे हेयर मास्क

  • मामाअर्थ आर्गन हेयर मास्क 
  • लॉरियल पेरिस टोटल रिपेयर 5 मास्क
  • बेला वीटा ऑर्गेनिक वॉल्यूम प्रोटीन हेयर मास्क
  • ट्राइकॉन अनियन एंड आर्गन हेयर ग्रोथ मास्क
  • द ब्लेसिंग ट्री हेयर मास्क
  • TRESemmé Keratin Smooth Deep Smoothing मास्क 
  • Dove Healthy Ritual For Strengthening हेयर मास्क

बालो में हेयर मास्क कैसे लगायें?

हेयर मास्क को सीधा बालो में अप्लाई ना करे। बालो में हेयर मास्क लगाने से पहले आप हेयर मास्क के साथ दिए गए इन्सट्रक्शन्स को बहुत ही सावधानीपूर्वक पढ़ ले।

अब अपने बालो को अच्छे से गिला कर ले। हेयर मास्क को अपने स्कैल्प पर लगाना शुरू करे। अपने मास्क को नीचे की ओर बालो के सिरों तक लगा ले। मास्क को लगाते हुए अपने सारे बालो को हेयर मास्क से कवर कर ले।

मास्क लगाने के बाद अपने बालो में चौड़े दांत वाली कंघी करे। मास्क लगाने के बाद अपने सिर पर शावर कैप लगा ले। इसे 30-40 मिनट के लिए ऐसे ही लगा रहने दे। इसके बाद नार्मल वाटर से धो ले। बाल धोने के बाद बालो में कंडीशनर जैसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स लगाना न भूले।

#5. शैम्पू और कंडीशनर (SHAMPOO AND CONDITIONER)

आजकल शैम्पू जैसे हमारी लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। परन्तु हम में से बहुत से लोग ऐसे भी है जो बिना कुछ सोचे समझे कोई भी शैम्पू ले आते है क्योंकि हमे लगता है कि ये सिर्फ बालो को धोने के लिए है। जबकि एक सही शैम्पू आपके बालो के लिए बहुत जरुरी है।

आपका शैम्पू केमिकल्स वाला ना हो और वो एक दो बार में ही आपके बालो से सारी गंदगी निकाले। शैम्पू जैसे रोजाना इस्तेमाल होने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स खरीदते समय इस बात का ध्यान रखे की आपका शैम्पू अपने बालो की प्रॉब्लम्स और बालो के टाइप के हिसाब से ही हो। शैम्पू करने के बाद कंडिशनर लगाना ना भूले क्यूंकि ये आपके बालो मुलायम रखने के साथ ही आपके बालो को फ्रीज़ होने से भी बचाता हैं।

Dove Daily Shine Shampoo & Hair fall Rescue Conditioner
Dove Daily Shine Shampoo & Hair fall Rescue Conditioner

बालो के लिए बेस्ट शैम्पू और कंडीशनर

बेस्ट शैम्पू 

  • डव डेली शाइन शैम्पू
  • पैंटीन
  • लॉरियल
  • हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफॉल शैम्पू
  • सनस्लिक स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू
  • हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल शैम्पू
  • इन्दुलेखा भृंगा एंटी हेयर फॉल शैम्पू 

बेस्ट कंडीशनर

  • डव हेयर फॉल रेस्क्यू कंडीशनर 
  • ट्रेसेम्मी केराटिन स्मूथ कंडीशनर 
  • लॉरियल पेरिस 6 ऑयल नरिश कंडीशनर
  • डव हेयर थेरेपी इंटेंस रिपेयर कंडीशनर 
  • ट्रेसेम्मी हेयर फॉल डिफेंस कंडीशनर

शैम्पू और कंडीशनर बालो में कैसे लगायें?

लोग बहुत से तरीके से अपने बालो को शैम्पू करते है पर आइए आज हम बालो को शैम्पू करने का सही तरीका जानते है:

  1. अपने बालो को पूरी तरह से गिला कर ले।
  2. अब अपने हाथो पर थोडा सा शैम्पू ले और अपने हाथो के बीच शैम्पू को रगते हुए झाग बना ले और इस झाग को अपने बालो में लगा ले। 
  3. अपनी उँगलियों से अपने स्कैल्प को रगड़े और उसकी अच्छे से मसाज करे। 
  4. थोड़ी देर मसाज करने के बाद नार्मल पानी से सर धो ले जिससे की आपके सिर की सारी गंदगी और शैम्पू निकल जाये।
  5. शैम्पू के बाद अपने बालो में कंडीशनर लगाना न भूले।

#6. ड्राय शैम्पू (DRY SHAMPOO)

ड्राय शैम्पू एक ऐसा हेयर केयर प्रोडक्ट है जो आपके जीवन में किसी अजूबे से कम नही है। इसकी जरूरत आपको कहीं भी कभी भी पड़ सकती है और ना जाने कितनी बार पड़ीं होगी। इस शैम्पू के नाम से ही आप अनुमान लगा सकते हो कि इस शैम्पू को आप सूखे बालो पर लगा कर ही बिलकुल फ्रेश फील करोगे जैसे कि अभी आप अपने बाल धो कर निकले हो। 

आपको अपने बालो को धोने की भी जरूरत नही है। ऐसे में जब आपको कही जाना हो और आपके पास टाइम ना हो और देर भी हो रही हो घबराइए मत ये शैम्पू आपके लिए ही बना है। बस आपको ये शैम्पू अपने बालो में स्प्रे करना है। बस एक स्प्रे मात्र से ही आपको मिलेगे एक दम साफ़ सुथरे, चमकीले और फ्रेश बाल।

Colab Dry Shampoo
Colab Dry Shampoo

बालो के लिए सबसे अच्छा ड्राई शैम्पू

  • NEIL GEORGE REFRESH ड्राई शैम्पू
  • MOROCCANOIL ड्राई शैम्पू 
  • COLAB ड्राई शैम्पू 
  • LOREAL ELVIVE FIBROLOGY AIR ROOT-LIFTING ड्राई शैम्पू 
  • BATISTE ड्राई शैम्पू 
  • ENLIVEN ड्राई शैम्पू
  • LABEL M BRUNETTE ड्राई शैम्पू

ड्राई शैम्पू को बालो में लगाने का सही तरीका?

  1. अपने बालों को कुछ भागो में बाँटा ले।
  2. अब कंघी की मदद से बालो को अच्छे से सुलझा ले।
  3. ड्राई शैम्पू को धीरे-धीरे बालो की जडो पर स्प्रे करे।
  4. इस तरह से स्प्रे करते हुए अपने सारे बालो पर स्प्रे करे और ध्यान रखे कि बालो में शैम्पू ज्यादा न लगे।
  5. शैम्पू को 5-10 मिनट लगा रहने दे।
  6. 5-10 मिनट होने पर अपने बालो में कंघी करे और फर्क देखें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQ’s

प्रश्न: क्षतिग्रस्त बालों के लिए सबसे अच्छा हेयर कंडीशनर कौन सा है?
  • डव हेयर फॉल रेस्क्यू कंडीशनर
  • ट्रेसेम्मी केराटिन स्मूथ कंडीशनर
  • लॉरियल पेरिस 6 ऑयल नरिश कंडीशनर
  • डव हेयर थेरेपी इंटेंस रिपेयर कंडीशनर
  • ट्रेसेम्मी हेयर फॉल डिफेंस कंडीशनर
प्रश्न: हेयर मास्क कब लगाना चाहिए?

अच्छे रिजल्ट के लिए हेयर मास्क को शैम्पू करने से पहले लगायें।

प्रश्न: हेयर मास्क कैसे और कब इस्तेमाल करें?

हेयर मास्क लगाने से पहले अपने बालो को अच्छे से धो ले। बालो को तोलिये की मदद से थोडा सुखा कर ले। और फिर अपने बालो में हेयर मास्क अप्लाई करे। मास्क को आप अपने हाथो की उँगलियों या ब्रश की की सहायता से भी लगा सकते है।

प्रश्न: डीप कंडीशनिंग क्या होता है?

गर्म स्टाइलिग टूल्स या हेयर स्टेटनर और धुल मिट्टी, धुप आदि से बाल रूखे और बेजान हो जाते है। इसी समय बालो को नमी देने का काम डीप कंडीशनर करता है। बालो के उपचार के लिए बालो को डीप कंडीशनिंग किया जाता है।

प्रश्न: डीप कंडीशनर का क्या काम होता है?

डीप कंडीशनर हमारे बालों में नमी वापस लाएगा, बालो को उलझने से रोकेगा, क्षति की मरम्मत करने और बालों को मुलायम, चमकदार बनाने के साथ साथ बालों को टूटने से बचाने में भी मदद करता है।

प्रश्न: बालों में डीप कंडीशनर कब तक रखना चाहिए?

बालो में डीप कंडीशनर 30-40 मिनट तक ही रखे।

प्रश्न: बालों में स्प्रे लगाने से क्या होता है?

हेयर स्प्रे का प्रयोग बालों में हेयरस्टाइल को लॉन्ग लास्टिंग बनाए रखने के लिए किया जाता है। यह आपके बालो में बने हेयर स्टाइल को लम्बे समय तक सेट रखता है। बालो को बिखरने से बचाता है।

प्रश्न: सबसे अच्छा हेयर स्प्रे कौन सा होता है?
  • ट्रेसमे प्रोडक्ट हीट डिफेंस स्टाइलिग हेयर स्प्रे 
  • TIGI BED HEAD हेयर स्प्रे 
  • LOREAL PARIS ELNETT SATIN हेयर स्प्रे 
  • ENLIVEN हेयर स्प्रे 
  • GODREJ PROFESSIONAL HOLD IT हेयर स्प्रे 
  • BOLDIFY THICKENING हेयर स्प्रे 
  • GARNIOR FRUCTIS STYLE FULL CONTROL हेयर स्प्रे
प्रश्न: क्या हेयर स्प्रे से बालों को नुकसान होता है?

सिर्फ और सिर्फ हेयर स्प्रे से आपके बालो को कोई नुकसान नही होगा।

प्रश्न: क्या हेयर स्प्रे पुरुषों के बालों के लिए खराब है?

नही, हेयर स्प्रे को महिला या पुरुष कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

प्रश्न: सबसे अच्छा शैंपू और कंडीशनर कौन सा है?

बालो के लिए सबसे अच्छे शैम्पू 

  • डव डेली शाइन शैम्पू
  • पैंटीन
  • लॉरियल
  • हेड एंड शोल्डर एंटी-हेयरफॉल शैम्पू
  • सनस्लिक स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू
  • हिमालया हर्बल एंटी हेयर फॉल शैम्पू
  • इन्दुलेखा भृंगा एंटी हेयर फॉल शैम्पू 

सबसे अच्छे कंडीशनर 

  • डव हेयर फॉल रेस्क्यू कंडीशनर
  • ट्रेसेम्मी केराटिन स्मूथ कंडीशनर
  • लॉरियल पेरिस 6 ऑयल नरिश कंडीशनर
  • डव हेयर थेरेपी इंटेंस रिपेयर कंडीशनर
  • ट्रेसेम्मी हेयर फॉल डिफेंस कंडीशनर
प्रश्न: सूखे बालों के लिए कौन सा डव कंडीशनर सबसे अच्छा है?

आपके सूखे बालो के लिए डव इंटेंस रिपेयर कंडीशनर सबसे अच्छा है।

प्रश्न: क्या कंडीशनर से बाल झड़ते हैं?

जरूरत से ज्यादा कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बाल झड़ते है।

प्रश्न: बाल के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है?

बालो के लिए सबसे अच्छे तेल नारियल तेल, बादाम तेल, ऑलिव ऑयल, तिल का तेल, प्याज का तेल, टी-ट्री ऑयल, अरंडी का तेल हैं।

प्रश्न: बालों में ड्राई शैंपू कब लगाना चाहिए?

आपको किसी मीटिंग में जाना हो और आप पहले ही लेट हो उस समय आप ड्राई शैम्पू इस्तेमाल कर सकते हो।

प्रश्न: ड्राई शैंपू इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?

खुले दांतों वाली कंघी की सहायता से बालो को अच्छे से सुलझा ले और ड्राई शैम्पू को सीधे सूखे बालो पर अप्लाई करे।

प्रश्न: बालों से ड्राई शैम्पू कैसे धोते हैं?

नार्मल शैम्पू की तरह आप ड्राई शैम्पू को भी धो सकते है।

प्रश्न: ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कितनी बार करना चाहिए?

हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही इस्तेमाल करे।